'मेरी पुलिस यात्रा' पुस्तक में एक पुलिस ऑफिसर के 38 साल पुलिस सेवा के दौरान विभिन्न शाखाओं में नियुक्ति के खट्टे मोठे अनुभव और कार्यवाहीयों को लेखबध्द किया गया है। तथा उन अनुभवों को बिना मिलावट के मूल रुप में पेश किया गया है। आम जन और पुलिस जन इन अनुभवों को पढ़कर जीवन में विषम परिस्थितियों में भी उच्चआदशों का पालन करते हुए आगे बढ़कर कर्तव्य पालन करें। जिसका समाज को लाभ मिले और मानव जीवन का उद्देश्य सार्थक हो सके।
मेरी पुलिस यात्रा
Surender Singh Laur

















