इस पुस्तक के लेखक अरुण कुमार सिंह का जन्म बिहार के छोटे से गांव सलेमपुर, थाना-रिविलगंज, जिल्ला उपरा में एक साधारण किसान परिवार में हुआ था। यह अपने माताजी स्व. श्रीमती अंजोरा देवी व पित्ता स्व. श्री परमेश्वर प्रसाद सिंह जी की तीसरी संतान हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा इनके गांव में बहोरी बाबा प्राथमिक विद्यात्तय से हुई और उच्च शिक्षा छपरा, बिहार एवं यू.पी. से हुई है। ये छात्र जीवन में एन.सी.सी., आर.एस.एस., ए.बी.वी.पी., एन.एस.एस. एवं भारत स्काउट्स गाईड आदि से जुड़े रहे। इसके बाद इन्होंने दिल्ली पुलिस में अपनी बेहतरीन पारी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता एवं तत्परता से की। पुलिस सर्विस में सेवा के दौरान इनके साहसिक और बहादुरी पूर्वक कार्य करने पर इन्हें कई पुरस्कारों, एप्रीशिएशन लैटर व कैश रिवाजों से सम्मानित किया गया है जिसमें से जलाधारण कार्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुलिस मैडल प्रमुख हैं। इत्तके अलावा यह विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं जिससे इनकी समाज एवं मीडिया में समय-समय पर इनकी प्रशंसा होती रही है। जब दिल्ली में प्रोफेसर टीचर एसोसिएशन/संगठन द्वारा जबरदस्ती DU के VC के आफिस की कब्जा कर लिने हो तो बुद्धिमता प संवेदनशीत्तत्ता का परिचय देते हुए इन्होंने आऑफित को खाली कराने में अहम भूमिका निभाई, जितकी उस समय भूरि-भूरि प्रशंता हुई और सम्मानित हुए। पुलिस की नौकरी दिल्ली के विभिन्न जिला, यूनिट, क्राइम ब्रांच, क्राइम रेलते, नारकोटिक्स ब्रांच, स्पेशल ब्रांच व राष्ट्रपति भवन में भी सेवारत रहे। वहीं ४. & 8. विंग, जामिया इस्लामिया, जे.एन.बू, दिल्ली यूनिवर्सिटी व दिल्ली की अन्य यूनिवर्सिटियों में विद्यार्थियों के गतिविधियों की बहुत ही नजदीक से सतर्कता, संवेदनशीलता पूर्वक व बुद्धिमता के साथ सराहनीय कार्य किया। जिसके लिए उच्च पुलिस अधिकारियों द्वारा समय-समय पर सम्मानित किया गया है। सी.ए.ए., एन.आर.सी. के आंदोलन व कोरोना पेौगिक, किसान आंदोलन वगैरह में भी इसी तरह बुद्धिमता का परिचय देते हुए सराहनीय कार्य किया जी इनका सराहनीय कार्य रहा है। राष्ट्रपति भवन में तैनाती के दौरान महामहिम श्रीमती प्रतिभा पाटिल जी राष्ट्रपति महोदया व महामहिम श्री प्रणव मुखर्जी जी राष्ट्रपति महोदय के साथ कई अन्य देशों में Isolation cum Security duty निष्ठा पूर्वक निर्वहन किया, जो सराहनीय रहा है। इसके अलावा में सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यों, महायज्ञ, अष्टयाम वगैरह में तन मन धन के साथ दिल्ली और अपने पैत्रिक गाँच बिहार में किये हैं, जहाँ लोगों का विश्वास व आशीर्वाद बराबर मिलता रहा वहीं समस्त हनुमान भक्त सेवा समिति गरयड वाले बाबा, यमुना बाजार, दिल्ली व अन्य धार्मिक संगठनों से भी जुड़ा रहा। इसी दौरान महिला जोड़ों की शादी, गऊशाता में गऊ सेवा में भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कोविद-19 महामारी में जनता के लिए खाने का कैम्प आर.एस.एस. व लोकत निकायों के साथ मिरकर लगातार खाना वगैरह की व्यवस्था की। हात फिलहाल समान के कमजोर वर्ग के युवा, नारी को सशक्त करने और उनके जीवन यापन हेतु MAM SAFE & SECURITY PVT.LTD. कम्पनी खोली है। इन्टायर सर्विस में इनको कोई वार्निंग भी नहीं है। Whatsapp No: 9810366919, E-mail: arunkuntarsinghdp@gmail.com
नए भारत, उभरते भारत में सशक्त नारी शक्ति
ARUN KUMAR SINGH