''AAO SEEKHEIN SADAK SURAKSHA NIYAM'' स्क्वाडून लीडर सुबोध दीक्षित वर्ष 2013 में भारतीय वायु सेना में एक अधिकारी के तौर पर नियुक्त हुए। भारतीय वायु सेना में लेखक कई वर्षों तक एक प्रशासनिक अधिकारी एवं एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के रूप में भारत की आकाशीय सीमाओं की रक्षा करते रहे हैं एवं कई सैन्य अभियानों में विमानों की सुरक्षित लैंडिंग कराते रहे हैं। वायु सेना में उन्हें उनके कार्यों के लिए दो बार प्रशस्ति से सम्मानित किया जा चुका है। हवाई सुरक्षा जैसी अत्यंत महत्वपूर्ण एवं कठिन प्रक्रिया से प्रेरित होकर आज के बच्चों को बचपन से ही सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराने के विचार को लेकर लेखक ने एक भागीरथ प्रयास किया है। लेखक का प्रयास है की इस अभियान में बच्चों को जोड़कर ही हम ना केवल अपनी बल्कि सड़क पर चलने वाले हर वर्ग के नागरिकों के जीवन की रक्षा कर सकते हैं। क्योंकि आज के बच्चे ही वर्ष 2047 के विकसित भारत की मजबूत नींव हैं, इस दिशा में हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एक पथ प्रदर्शक के रूप में आगे बढ़ रहे हैं।
आओ सीखें सड़क सुरक्षा नियम
स्क्वाड्रन लीडर सुबोध दीक्षित
Four Colour Book